क्या कहते हैं भाकपा माले नेता गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित अतिवीर हाईटेक स्टील फैक्ट्री (Ativir Hitech Steel Factory) में हादसा हुआ है, जहां काम के दौरान एक मजदूर हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक मजदूर का नाम भेखलाल राय उर्फ मेघन राय था, जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बंदगारी गांव के रहने वाला था. बताया जा रहा है कि भेखालाल छड़ लोड कर रहा था, तभी हाइवा की चपेट में आ गया. फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की पुष्टि की है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में हादसों में बच्चे समेत तीन की मौत, मचा कोहराम
अतिवीर स्टील फैक्ट्री में हुई मौत मामले में भाकपा माले ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही मजदूर के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और पेंशन देने की मांग की है. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों में अनदेखी की जा रही है. इस लापरवाही के कारण ही गरीब मजदूर की मौत हुई है.
राजेश यादव ने कहा कि फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो. इसकी हम पहले से मांग करते आ रहे है. लेकिन सु रक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि फैक्ट्रियों में लगातार मजदूरों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद केवल मुआवजा देकर मामले को शांत करा दिया जाता है. यह मजदूरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. इसलिए आज की घटना की जांच हो और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.