झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः गांधी जयंती पर गरीबों को लेबर कार्ड वितरित, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का भी हुआ उदघाटन - गिरिडीह में गरीबों को लेबर कार्ड वितरित

गिरिडीह में गांधी जयंती पर नगर निगम में गरीबों के बीच लेबर कार्ड का वितरण किया गया. साथ ही उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया.

लेबर कार्ड वितरित
लेबर कार्ड वितरित

By

Published : Oct 2, 2020, 10:22 PM IST

गिरिडीहः गांधी जयंती पर अर्बन गरीबों के बीच लेबर कार्ड का वितरण किया गया. वहीं उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया. यह दोनों कार्यक्रम गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुए.

नगर निगम में शुक्रवार को अर्बन लेबर कार्ड का वितरण समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा प्रस्तावित अर्बन लेबर कार्ड योजना के तहत आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार थे.

विधायक के हाथों कइयों को कार्ड दिया गया. विधायक ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों के हितार्थ काम कर रही है. दूसरी ओर उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में अवस्थित स्थित रिसोर्स सेंटर में JSLPS द्वारा आयोजित महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ेंःतालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव

इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर 30-30 महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये महिलाएं वस्त्रों का उत्पादन कर सकेंगी कार्यक्रम के दौरान विधायक ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया, ताकि इच्छा रखनेवाले महिलाएं वंचित न रहें.

इससे पहले विधायक सुदिव्य कुमार एवं गांडेय के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गांधी चौक में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details