झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: विधायक के आवास पर कृषक मित्रों ने दिया धरना, मानदेय की रखी मांग - गिरिडीह में कृषक मित्रों की मांग

गिरिडीह जिले में विधायक के आवास पर कृषक मित्रों ने धरना दिया है. इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1 वर्ष में 12 हजार दिया जाता है, जो नाकाफी है. उन्हें मानदेय मिलना चाहिए.

farmer friends protest at mla residence in giridih
कृषक मित्रों ने दिया धरना

By

Published : Feb 23, 2021, 6:17 PM IST

गिरिडीह: पांच सूत्री मांगों को लेकर कृषक मित्र महासंघ ने गिरिडीह विधायक के आवास के समक्ष धरना दिया. धरना के माध्यम से मानदेय की मांग की गई.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-नई दिल्ली से झारखंड लौटे NSS स्वयंसेवक, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने की हौसला आफजाईविधायक आवास के समक्ष धरनामानदेय समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के आवास के समक्ष धरना दिया. इस दौरान संघ से सदस्यों ने अपनी मांगों को पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक वर्ष में 12 हजार दिया जाता है जो नाकाफी है. उन्हें मानदेय मिलना चाहिए.याद कराया गया वादाकृषक मित्रों के नेता ने कहा कि सरकार बनने से पूर्व हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा था कि कृषक मित्रों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. यह भी कहा था कि उचित मानदेय मिलेगा, लेकिन सरकार बनने के एक वर्ष से अधिक होने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details