गांडेय, गिरीडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बहन के घर आये एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Giridih News: बहन के घर आये युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - गिरिडीह समाचार
गिरिडीह के गांडेय में आपसी विवाद के बाद एक युवक पर उसके ही रिश्तेदार ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, घायल युवक इंद्रजीत दास धनबाद के झरिया का रहने वाला है. वह बेंगाबाद थाना स्थित डुमरजोर अपने बहन के ससुराल आया हुआ था. उसकी बहन के घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार के सदस्य मामले को लेकर आपस में पंचायत कर रहे थे. इसी दौरान इंद्रजीत और उसकी बहन के देवर गुड्डू दास में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. नोकझोंक के दौरान गुड्डू दास तैश में आ गया और चाकू से इंद्रजीत पर वार कर दिया. चाकू इंद्रजीत की छाती पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल इंद्रजीत को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल इंद्रजीत सदर अस्पताल में इलाजरत है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई. वहीं जिस चाकू से युवक पर वार किया गया है उसे बेंगाबाद पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले को लेकर बेंगाबाद थाना में कांड अंकित करने बाद देर शाम को आरोपी युवक को बेंगाबाद थाना से न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मामले को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना को लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के कारण गुस्से में आकर आरोपी द्वारा चाकू मारने की बात कही जा रही है.