गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत स्थित खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ताला महीनों बाद खोला गया है. विवाद के बाद संस्थान के रिसीवर बने बेंगाबाद सीओ डॉ. संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संस्थान का कमान संभाला और सील किए गए मेन गेट का ताला खोल कर संस्थान को खोल दिया गया. संस्थान के छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में सोचते हुए प्रशासनिक देखरेख में संस्थान में पठन-पाठन का कार्य आरंभ किया जाएगा.
प्रशासन की देखरेख में होगा संचालन
संस्थान का गेट खोलने के बाद सीओ संजय सिंह और संस्थान के जिम्मेदार लेक्चरर की उपस्थिति में संस्थान के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराया गया. इसके बाद सीओ के साथ फैकल्टी मेंबर्स की एक अनौपचारिक बैठक की गई. बताया गया कि संस्थान की साफ-सफाई के बाद कॉलेज के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. सीओ संजय सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर सेमेस्टर छह के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर फैकल्टी टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. बताया कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित है. इसके साथ ही सीओ ने बताया कि सबसे पहले सेमेस्टर छह के छात्रों का फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसके बाद नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत संस्थान का विधिवत संचालन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि विवाद के कारण फिलहाल संस्थान में ट्रस्ट के किसी भी मेंबर के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण