झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला नया भवन, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन - Jharkhand news

गिरिडीह के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को नए भवन की सौगात मिली है. अब विद्यालय के बच्चे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए भवन में शिक्षा ग्रहण करेंगे. मंगलवार को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़क के जीर्णोद्धार का शिलान्यास मौके पर किया गया. Kendriya Vidyalaya children got new building

Kendriya Vidyalaya children got new building in Giridih
Kendriya Vidyalaya children got new building in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:22 PM IST

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला नया भवन

गिरिडीह: मुफ्फसिल क्षेत्र अंतर्गत रानी खावा स्थित परियाना में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी शरीक हुए. अतिथियों के हाथों नए विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें:कोडरमा में फुटपाथ दुकानदारों को मिली सौगात, मार्केट कॉम्प्लेक्स में आवंटित की गई 18 दुकानें

कार्यक्रम के तहत विद्यालय भवन के अलावा दो सड़क जीर्णोद्धार कार्य शिलान्यास भी किया गया. बताया गया कि गिरिडीह बेंगाबाद एनएच 114 ए के टोल प्लाजा के समीप दूधिटांड़ मोड़ से फुफंदी तक एवं एनएच 114 ए से छोटकी खरगडीहा तक भाया मोतिलेदा सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया.

मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में गिरिडीह में केंद्रीय विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना के बाद कुछ दिनों तक बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. मगर अब नए भवन के बन जाने से बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल गया है. अब बच्चे बेहतर माहौल में आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे. साथ ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. केन्द्रीय विद्यालय के माध्यम से बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे और यह विद्यालय गिरिडीह के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक माहौल से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है. निश्चित रूप से गिरिडीह के बच्चों के लिए यह एक बड़ी सौगात है.

बेंच डेस्क मामले में राज्य सरकार पर किया हमला:मौके पर गिरीडीह में सरकारी विद्यालयों में बेंच डेस्क आपूर्ति में गड़बड़ी मामले में केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के पठन पाठन की सामग्री में घोटाला किया जा रहा है. इसकी जांच जरूरी है. राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

समस्याओं का जल्द किया जाएगा निवारण:समारोह के बाद विद्यालय तक सुगम मार्ग समेत कुछ अन्य समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे सभी मिलकर समस्याओं के निदान के लिए प्रयास कर रहे हैं. आने वाले कुछ समय में सभी प्रकार की सुविधाएं बहाल कर दी जाएगी. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कामेश्वर पासवान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details