झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सनकी बेटे की करतूत, अधेड़ मां पर कर दिया जानलेवा हमला - Sadar Hospital

गिरिडीह के जमखोखरो गांव में एक सनकी बेटे ने अपनी मां पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

kaliyugi-son-attacked-mother-in-giridih
गिरिडीह में कलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Sep 26, 2021, 2:16 PM IST

गिरिडीहः कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में बुजुर्ग महिला की आंख और मुंह पर गंभीर चोट लगी है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव की है.

यह भी पढ़ेंःमहिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

सनकी बेटे महेंद्र यादव ने अपनी मां के साथ मारपीट करने से पहले गांव के ही मंदिर में जमकर उत्पात मचाया. मंदिर में उत्पात मचाने के बाद घर पहुंचा और अपनी मां पर ही डायन होने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया. चीख सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो सनकी बेटा को बंधक बनाया और आनन-फानन में घायल महिला को गिरीडीह सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

पुलिस हिरासत में महेंद्र यादव

मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सनकी महेंद्र यादव को पेड़ के नीचे बांध दिया और देवरी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस पहुंची और महेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल बताया कि महेंद्र यादव ने गांव के भगवती मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ साथ अपनी मां के साथ मारपीट की है. बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details