गिरिडीह: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा प्रशासन की नीयत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सतगावां प्रखंड के 14 पंचायतों के 59 बूथों में वोटिंग के बाद ईवीएम को जिले के बाजार समिति में स्थित वज्रगृह आना चाहिए था, लेकिन उसे सुरक्षा का हवाला देकर सतगावां के 6 क्लस्टरों में रख गया है.
प्रशासन की नीयत पर बाबूलाल ने उठाया सवाल, कहा-ईवीएम को क्लस्टरों में रखना कहां तक उचित
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम को छह अलग-अलग क्लस्टरों में रखने का मतलब प्रशासन की नीयत में खोट है.
उन्होंने कहा कि सड़कें अच्छी हैं दो घंटे में ही गिरिडीह पहुंचा जा सकता था. उन्होंने ये भी कहा कि रात में क्लस्टर में ईवीएम रखना था तो छह अलग-अलग क्लस्टरों की जगह एक क्लस्टर में ही रखा जा सकता था.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छह क्लस्टरों में ईवीएम को रखा जाना कहीं न कहीं कोडरमा प्रशासन की नियत में खोट है. जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गयी है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है. बता दें कि सोमवार को ही कोडरमा लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई है और बाबूलाल मरांडी महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.