गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड विकास मोर्चा में उथल पुथल मच गया है. एक ओर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच पार्टी कार्यसमिति को भंग किया गया और नई कार्यसमिति का गठन हुआ.
और पढ़ें- रांची में पकड़ा गया फर्जी IAS, रेडियो स्टेशन खुलवाने के नाम पर 35 लाख की ठगी कर हुआ था फरार
बंधु से स्पष्टीकरण मांगा गया
इस बीच पार्टी की उपाध्यक्ष शोभा यादव जो की विगत चुनाव में रांची के हटिया सीट पर जेवीएम उम्मीदवार थी उसके पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष यह लिखित शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि मांडर विधायक बंधु तिर्की ने चुनाव में दूसरे उम्मीदवार के विरुद्ध काम किया है. इस शिकायत के बाद पार्टी ने बंधु तिर्की से स्पष्टीकरण पूछा है. इस मामले को लेकर सोमवार को पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पैतृक आवास पर पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने पार्टी अध्यक्ष के साथ बैठक की. बैठक के बाद अभय सिंह ने कहा कि बंधु तिर्की से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
पार्टी के विधायक और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के हालिया बयान पर अभय ने कहा कि उनका निजी बयान मीडिया में आया है. उनसे मिलकर बात करते हुए मतभेद को दूर किया जाएगा. वहीं भाजपा में विलय के सवाल पर सपष्ट जानाकरी नहीं दी.