गिरिडीह: भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने जेवीएम का भाजपा में विलय का का स्वागत किया है. उन्होने कहा है कि उनकी पार्टी का भाजपा में विलय होने से उनकी पार्टी और मजबूत होगी.
जेवीएम के विलय से भाजपा होगी और मजबूत: निर्भय कुमार शाहबादी - JVM merger will strengthen BJP more
भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने जेवीएम का भाजपा में विलय का स्वागत किया है और कहा है कि उनकी जेवीएम का भाजपा में विलय होने से उनकी पार्टी और मजबूत होगी
ये भी पढ़ें-हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप
दूर की सोच रखते हैं बाबूलाल
पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ उन्होंने काम किया है और देखा है कि काफी सह्रदय व्यक्ति हैं, जो दूर की सोच रखते हैं. बाबूलाल झारखण्ड की बुनियादी चीजों को लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं. भाजपा समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को आगे लाने के विजन पर चलती है, बाबूलाल मरांडी के आने से इस विजन में और भी तेजी आयेगी.