गिरिडीहःझारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान किया जा रहा है. वहीं, राजनीति के बड़े दिग्गज भी अपने-अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मां हर्षु मुर्मू ने भी मतदान किया.
बाबूलाल मरांडी की मां ने भी किया मतदान, कहा- बेटा ही बनेगा मुख्यमंत्री
गिरिडीह जिले में झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. वहीं. जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मां हर्षु मुर्मू ने अपना महत्वपूर्ण मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा ही चुनाव जीतेगा और मुख्यमंत्री बनेगा.
बाबूलाल मरांडी की मां
ये भी पढ़ें-CEO विनय कुमार चौबे का शांतिपूर्ण मतदान का दावा, कहा- नहीं मिली अप्रिय घटना की खबर
मतदान के बाद हर्षु मुर्मू से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान हर्षु मुर्मू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा ही चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा कि उनका बेटे बाबूलाल मरांडी देश और राज्य के विकास के लिए काम करते हैं. इस विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि उनके बेटा ही राज्य का समुचित विकास कर सकता है.