गिरिडीह: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत गिरिडीह में पहुंचे हैं. जनसभा के बाद जेपी नड्डा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरोद व सितार वादक मोर मुकुट केडिया और मनोज केडिया के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात करते हुए उनके और पूरे परिवार का हाल जाना. इस दौरान दोनों को सम्मानित भी किया. जेपी नड्डा ने केडिया बंधु को देश का गौरव बताया.
JP Nadda In Giridih: गिरिडीह में जेपी नड्डा ने केडिया बंधुओं को किया सम्मानित, रीतलाल प्रसाद वर्मा को दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा के बाद दो कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सरोद-सितार वादक केडिया बंधु से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया, तो वहीं दिवंगत रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी.
स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा को दी श्रद्धांजलि: केडिया बंधुओं से मिलने के बाद जेपी नड्डा दिवंगत सांसद स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इन दोनों कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, दिनेश यादव, मुकेश जालान, प्रणव वर्मा भी मौजूद थे.
मोदी सरकार के 9 साल होने पर कार्यक्रम: नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी के निमित राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम गिरिडीह में आयोजित हुआ. झंडा मैदान में जनसभा हुआ. इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी. यहां जेपी नड्डा ने जहां एक तरफ मोदी सरकार के कार्यों का बखान किया तो वहीं दूसरी तरफ राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेते हुए उसे भ्रष्टाचारी सरकार बताया.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को देखते हुए गिरिडीह शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर विनय राम, रामनारायण चौधरी, कमलेश पासवान, नवीन कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी और भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था.