झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए है यह चुनाव: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिडीह में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 इस राज्य की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए है. सभा में नड्डा ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला.

झारखंड की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए है यह चुनाव: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Dec 5, 2019, 7:08 PM IST

गिरिडीहः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को जमुआ के इंदिरा गांधी मैदान में भाजपा के विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए है. चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियों के लोग बड़े-बड़े वादे करने लगते हैं. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जनता को संकल्प लेना होगा.

देखें पूरी खबर

मोदी ने भारत की संस्कृति की रक्षा की

जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार ने देश में घोटाला ही घोटाला किया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संस्कृति की रक्षा करने के लिए काम किया. नड्डा ने कहा कि देश की तिजोरी लुटने वाले आज बड़े से बड़े वादे कर रहे हैं. वर्ष 2014 के पहले की तस्वीर उठा कर देख लें महागठबंधन के कई नेता जेल में है तो कई बेल पर.

यह भी पढ़ें- सरयू की चुनौती पर क्या बोले सीएम, हेमंत पर हमले का बताया कारण, देखिए पूरा इंटरव्यू

भाई को भाई से लड़ाती है जेएमएम-कांग्रेस

चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां भाई को भाई से लड़वाने का काम करती है. दोनों पार्टियां के नेता रात में वोट मांगने निकलते हैं और रात में पहुंचने वाले लोग डाका डालने आते हैं, इनसे वोट की रखवाली करनी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मलाई और मेवा खाने के लिए यूपीए गठबंधन लोगों को गुमराह कर रही है. जनता के वोट पर डाका डालकर राजनीति की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से हेमंत सोरेन की बेबाक बातचीत

मोदी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर देश

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश को कभी झूकने नहीं देंगे और आज देश सीना तानकर चल रहा है. मोदी ही देश के पहले पीएम हैं जिनके कार्यकाल में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान में घूसकर आतंकियों को मार गिराया. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को उचित सम्मान देने का काम किया है. तीन तलाक जैसी कुरीतियों को समाप्त किया गया.

जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया गया. भाजपा सरकार ने अयोध्या विवाद के मामले को सुलझाने का काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. केंद्र की मोदी सरकार ने आठ करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का काम किया. 36 करोड़ एलइडी बल्ब इस सरकार के शासनकाल में बांटे गये. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना क्रियान्वित की गई. बैंकों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया गया है. नड्डा ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details