झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्रकार के बेटे की हत्या मामले में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी, भाजपा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - खूंटी की खबर

खूंटी में पत्रकार अनिल मिश्र के बेटे की हत्या कर दी गई है. 7 जनवरी को जंगल से उसकी लाश बरामद की गई थी. घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Journalist son murder case
पत्रकार अनिल मिश्रा के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि

By

Published : Jan 8, 2021, 5:50 PM IST

खूंटी:पत्रकार अनिल मिश्र के बेटे संकेत कुमार मिश्र की हत्या के बाद राजनीति गर्म है. खूंटी पुलिस को अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. इसको लेकर विपक्ष और सरकार आमने-सामने है. शुक्रवार को भाजपा और झामुमो के नेता पत्रकार अनिल मिश्र के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

कोचे मुंडा, विधायक

भाजपा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजपा का कहना है कि हेमंत सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. आरोपी की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. वहीं, झामुमो का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. भाजपा इस पर राजनीति न करे. बता दें कि पत्रकार अनिल मिश्र का छोटा बेटा संकेत 5 जनवरी से गायब था. गुरुवार को जंगल से उसकी लाश बरामद की गई थी. डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि अगले 24 घंटे में घटना का खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details