झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर घर नल योजना की बदहाली पर नाराज हुए संयुक्त सचिव, खराब गुणवक्ता वाले समान लगाने पर लगाई फटकार

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना की स्थिति पर नाराजगी जाहिर किया है (Joint secretary angry at plight of Har Ghar Nal Yojana). उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी की क्लास भी लगाई.

Har Ghar Nal Yojana in giridih
Har Ghar Nal Yojana in giridih

By

Published : Nov 1, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 1:54 PM IST

गिरिडीह: केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल झारखंड के दौरा पर हैं. इस क्रम में गिरिडीह भी पहुंचे हैं और यहां योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार के पूर्वाहन जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ वे क्षेत्र में संचालित योजनाओं की स्थिति का जायजा लेने निकले. यहां उन्होंने हर घर नल योजना में खराब गुणवत्ता वाले समान लगे होने पर नाराजगी जताई है (Joint secretary angry at plight of Har Ghar Nal Yojana).

ये भी पढ़ें:मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की घोषणा, 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को मिलेगा शुद्ध पीने के पानी

गिरिडीह में निरीक्षण के दौरान डॉ वर्णवाल सदर प्रखंड के अगदोनी खुर्द पंचायत पहुंचे. यहां पर हर घर नल योजना की जानकारी ली और कार्य का निरीक्षण भी किया. यहां स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से बात भी की. कार्य की गुणवत्ता देखकर वे नाराज हो गए. मौके पर मौजूद पीएचइडी के अधिकारियों की क्लास भी लगा डाली. उन्होंने लगाए गये सामान को देखा और उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया. कहा कि योजना में जानबूझकर घटिया सामान लगाया जा रहा है.

देखें वीडियो

घटिया सामान लगाने के मामले में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी से पूछा की 'ठेकेदार को इस योजना की देखभाल कितने वर्षों तक करनी है' इस सवाल पर जब अधिकारी ने बताया कि योजना का मेंटनेंस ठेकेदार को पांच साल करना है तो डॉ वर्णवाल ने कहा कि 'तो इसलिए शुरुआत में ही घटिया सामान लगा दिया जा रहा है और बाद में चेंज करवाकर अच्छा लगाना है' इस दौरान संयुक्त सचिव ने पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक रहने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के इस निरीक्षण के दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, एसडीपीओ अनिल सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 1, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details