गिरिडीहः सीएम की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा 23 अक्टूबर को बगोदर पहुंचेगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो के साथ सभास्थल का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 अक्टूबर को बगोदर में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. बगोदर बस पड़ाव में कार्यक्रम आयोजित होने वाली है, जहां से होते हुए मुख्यमंत्री कई अन्य जगहों पर भी सभा को संबोधित करेंगे. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो कार्यक्रम की सफलता को लेकर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और आम जनता से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं.
डीसी-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण
जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम रघुवर दास जिले के विभिन्न जगहों पर सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा की दृष्टी से कार्यस्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. डीसी ने बताया कि सीएम रघुवर दास 23 अक्टूबर को बगोदर के गोपालडीह मोड़ से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे. इस दौरान सीएम सरकारी कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे और कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को मिलने वाले अनुदान की दूसरी किस्त का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम गिरिडीह, बगोदर और डुमरी विधानसभा पहुंचेंगे. जहां जोहार जन आशीर्वाद योजना के तहत लोगों से मिलेंगे.