गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी सोमवार को मंत्री बन गई. मंत्री पद का शपथ लेने के बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो समर्थक काफी खुश दिखे. यहां झामुमो समर्थकों ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को मिठाई भी खिलाया. शाम को बेबी देवी डुमरी पहुंची तो उनका स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ेंःExpansion of Hemant Cabinet: बेबी देवी बनीं हेमंत सरकार की 11वीं मंत्री, मिला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
जेएमएम कार्यकर्ताओं में खुशीः जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन के इस निर्णय का स्वागत किया. झामुमो नेता राजकुमार महतो ने कहा कि आज कार्यकर्त्ता और डुमरी की जनता काफी खुश है. कहा कि दिवंगत नेता जगरनाथ के अधूरे काम को पूरा करने का काम बेबी देवी करेंगी. कारी बरकत अली, सुधीर माथुर, अदम हुसैन ने भी कहा कि बेबी देवी के मंत्री बनने से इस क्षेत्र का भला होगा.
झारखंड के लिए दुर्भाग्य:भाजपा नेता व पिछले विधानसभा चुनाव में जगरनाथ महतो के खिलाफ मैदान में उतरे प्रदीप साहू ने कहा कि डुमरी विकास से कोसों दूर पहले भी था आज भी है. बेबी देवी के मंत्री बनने के बाद भी डुमरी का कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जिसे मंत्री बनाया जा रहा है उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन को देखा जाए, उनकी सामाजिक स्तर पर क्या पकड़ है इसे देखा जाए. इन बातों पर गौर करने से विकास का पैमाना दिख जाएगा. एक घरेलू महिला को सीधे उठाकर मंत्री बनाया जाता है तो यह झारखंड के लिए बड़ा दुर्भाग्य है. कहा कि झामुमो में शायद पढ़े-लिखे लोगों की कमी होने के कारण हेमंत सोरेन को इस तरह का निर्णय लेना पड़ा. कहा कि डुमरी का दिवंगत जगरनाथ महतो ने चार बार नेतृत्व किया उसके बाद भी डुमरी के नौजवान पलायन कर रहे हैं. डुमरी में एक लाइब्रेरी भी नहीं दे सके. जेएमएम और इन लोगों से डुमरी के विकास की उम्मीद करना खुद के साथ बेईमानी करना है.
चुनावी गणित है बेबी को मंत्री बनानाःआजसू नेता सह जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो ने मंत्री बनने पर बेबी देवी को बधाई देते हुए खेद प्रकट कर कहा कि जब हाजी हुसैन जी की मौत होती है तो उनके बेटे को सप्ताह भर में मंत्री बनाया जाता है और जब हम लोगों के परिवार में से किन्ही का निधन हो जाता है तो उन्हें तीन चार महीने का इंतजार करना पड़ता है. इससे पता चलता है है कि हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी फायदे के लिए बेबी देवी मंत्री बनाया है. कहा कि कुछ महीने में आचार संहिता लागू हो जाएगा, इस स्थिति में मंत्री बना देना चुनावी लाभ लेने का प्रयास है. कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ दा को अगर सच्ची श्रद्धांजलि देनी थी तो उनके सबसे बड़े मुद्दे 1932 खतियान स्थानीय नीति नियोजन नीति को लागू करते. इसमें जल्दबाजी दिखाते तो शायद उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलती. देर से ही सही लेकिन बेबी देवी को मंत्री बनाया गया इनके द्वारा जो भी विकास योजना संचालित होगी वो बहुत नहीं दिखेगा क्यूंकि वे इल्केटेड नहीं सेलेक्टेड पर्सन हैं.
कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागतःझारखंड की नवनियुक्त उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी सोमवार की शाम डुमरी पहुंची. डुमरी पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूटांड़ के समीप उनकी आगुवाई की और गाजे बाजे के साथ उन्हें डुमरी लाया. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ ही अनुमंडल और स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी उन्हें बुके देकर स्वागत किया.
इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि गुरूजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस विश्वास से उन्हें मंत्री पद की जिम्मेवारी दी है. उस विश्वास और जिम्मेवारी को वे हर हाल में पूरा करेंगी. कहा कि उनके दिवंगत पति ने डुमरी विधानसभा के विकास के लिए जो सपना देखा था उसे पूरा करेंगी. इसके पूर्व कारिहारी स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दिवंगत जगरनाथ महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही बेरमो मोड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.