गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना इलाके के पोखरना निवासी 25 वर्षीय सिबन किस्कू की मौत एचटी तार की चपेट में आने से हुई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जेएमएम के नेतृत्व में डांडीडीह स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव किया.
मृतक के आश्रित को दो लाख रुपया मुआवजा
जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू और गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जेएमएम के कार्यकर्ता और मृतक के परिजन गुरुवार की दोपहर डांडीडीह पहुंचे और सब स्टेशन का घेराव किया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. बाद में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप बिहारी ने इस मामले में बात की. इस दौरान मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए मुआवजा और कार्यरत एजेंसी द्वारा छह महीने तक पीड़ित परिवार को राहत राशि देने पर सहमती बनी.