गिरिडीह: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी ) ने बिजली की कटौती शुरू कर दी है और इस कटौती से जनता परेशान है. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने डीवीसी का घेराव किया और व्यवस्था सुधारने को कहा.
18 घंटे बिजली कटौती कर रही डीवीसी
गिरिडीह में डीवीसी 18 घंटे बिजली कटौती कर रही है और इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर झामुमो के कार्यकर्ताओं ने भोरंडीहा स्थित डीवीसी पावर सब स्टेशन के प्रागंण में हंगामा किया. इस दौरान डीवीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
डीवीसी की बिजली कटौती से लोग परेशान, झामुमो नेताओं ने किया हंगामा बिजली कटौती को लेकर गिरिडीह विधायक ने दिया धरना
इसी कड़ी में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए. इनका कहना था कि डीवीसी द्वारा मनमाने तरीके से बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक डीवीसी लचर बिजली की समस्या का समाधान नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
झामुमो नेताओं ने किया हंगामा
बिजली की आपूर्ति कम करने से नाराज झामुमो विधायक के नेतृत्व में पार्टी नेता और कार्यकर्ता डीवीसी सब स्टेशन पहुंचें. यहां पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने डीवीसी के मनमाने रवैये के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी की. झामुमो की बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग जारी थी, इस बीच डीवीसी गिरिडीह सब स्टेशन के प्रभारी नीलेंदु पाल विधायक से बातचीत करने के लिए सामने आए. विधायक ने वरीय अधिकारी से बातचीत कराने की बात कही.
डीवीसी के अधीक्षण अभियंता ने फोन पर विधायक से की बात
सब स्टेशन के प्रभारी ने पुटकी डीवीसी के अधीक्षण अभियंता सुबीर दास से फोन पर विधायक से की बात हुई. वार्ता के क्रम में विधायक ने जनहितार्थ बिजली व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. फोन पर ही दोनों के बीच हॉट-टॉक भी हुआ. इससे झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और डीवीसी परिसर में ही धरना पर बैठ गए.
बातचीत के बाद सुलझा मामला
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता को यहां पर बुलाने और विधायक से माफी मांगने की मांग की. इस मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा चला. इसके बाद में सब स्टेशन के प्रभारी ने फिर मैथन स्थित डीवीसी के सेंट्रल लोड डिस्पैच के मुख्य अभियंता बीके यादव से फोन पर बात कराया. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली और बीके यादव के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया.