गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा में आतंरिक कलह चल रहा है. पार्टी से गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद नाराज चल रहे हैं. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया गया है. विधायक से ईटीवी भारत के संवाददाता ने संपर्क किया है. विधायक ने कहा है कि कुछ बात है जो वे दो तीन दिन बाद बताएंगे.
दिल्ली में हैं विधायकःजानकारी के अनुसार विधायक सरफराज पिछले तीन-चार दिन पूर्व दिल्ली में अपने परिवार के सदस्यों के पास गए थे. 31 दिसंबर को वे रांची लौटे. यहां पार्टी के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा और फिर वापस दिल्ली लौट गए. अभी नए वर्ष में वे दिल्ली में ही हैं. इधर विधायक के इस्तीफा की चर्चा रांची के साथ साथ पूरे राज्य में है.
चर्चाओं का बाजार गर्मःगिरिडीह में यह चर्चा पूरे परवान पर है. विधायक के नजदीकी लोगों से भी बात हुई है, उनका भी कहना है कि उन्होंने सुना है कि विधायक ने इस्तीफा दिया है. इधर एक चर्चा यह भी है कि कई मामलों पर गांडेय विधायक की राज्य सरकार में सुनी नहीं जा रही थी. अधिकारी भी उनकी बातों की अनदेखी कर रहे थे. इससे विधायक खासा नाराज चल रहे थे. यहां बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने से पहले डॉ सरफराज अहमद कांग्रेस में थे. कांग्रेस में आज भी इनकी अच्छी पकड़ बतायी जाती है. बहरहाल बातें क्या है, किन कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है, यह पूरी जानकारी झामुमो संगठन और विधायक सरफराज ही स्पष्ट तौर पर दे सकते हैं.