झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: जरूरतमंदों की मदद कर रहा JMM, बनाया गया कंट्रोल रूम - सदर विधायक सुदिव्य कुमार और जिलाध्यक्ष संजय सिंह

गिरिडीह में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए JMM के कार्यकर्ता आम लोगों की मदद कर रहे हैं. सदर विधायक सुदिव्य कुमार और जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. मदद के हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है.

JMM helping the needy in Giridih
जरूरतमंदों की मदद कर रहा JMM

By

Published : Apr 28, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:47 PM IST

गिरिडीह:कोरोनाकाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी आमलोगों की मदद के लिए आगे आई है. पार्टी के विधायक सुदिव्य कुमार और जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में एक टीम लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

बनाया गया कंट्रोल रूम
जो भी संक्रमित मदद के लिए फोन कर रहे हैं, उन्हें फल के अलावा ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा रही है. जरूरत पड़ने पर सैनिटाइज्ड करने की भी व्यवस्था की गई है. इन सभी कार्यों के लिए उत्सव उपवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

अलग-अलग बनाई गई है कमेटी
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए विधायक और जिलाध्यक्ष ने अलग-अलग कमेटी बनाई है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग तो शहरी इलाके के अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details