गिरिडीहः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिला पर हुए हमला का विरोध जेएमएम ने किया है. जेएमएम ने इसे भाजपा प्रायोजित बताया है. इसे लेकर गिरिडीह जेपी चौक पर गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और झामुमो जिलाध्यक्ष शसंजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया. इससे पहले झामुमो कार्यालय में सभी प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधियों, झामुमो के सभी अनुषांगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में भाजपा की ओर से साजिश के तहत हमले के विरोध में सभी प्रखंडों के चौक चौराहों पर झामुमो ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.
CM के काफिले पर हमला से JMM आक्रोशित, फूंका बाबूलाल मरांडी का पुतला - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची में सीएम हेमंत सोरेन का काफिला गुजरने के दौरान हुए हंगामे को लेकर जेएमएम में काफी आक्रोश है. इस घटना के विरोध में गिरिडीह में जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें-रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान नेताओं ने भाजपा को ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा. इसके साथ ही कहा कि अगर भाजपा का सड़क पर ही दो-दो हाथ करने का इरादा है तो झामुमो भी इससे पीछे नहीं हटेगी और हर मौके पर मुंहतोड़ जवाब देगी. इस दौरान ओरमांझी में हुई दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की गई. इसके साथ ही जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया गया. नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में बढ़ते अपराध और दुष्कर्म की घटना पर भाजपा नेताओं खासकर बाबूलाल मरांडी की चुप्पी उनकी दोहरी नीति है.