झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP जिलाध्यक्ष क्या इतने गरीब...? JMM ने कहा- मनरेगा में काम और गुलाबी कार्ड से अनाज उठाव की हो जांच

झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) में काम करने और गुलाबी कार्ड में नाम रहने के मामले की जांच की मांग की है. जेएमएम के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता ने ईटीवी भारत में खबर प्रसारित होने के बाद यह बातें कही हैं.

jmm-attack-on-bjp-district-president-on-mgnrega-issue-in-giridih
संजय सिंह और सतीश केडिया

By

Published : May 29, 2021, 8:59 PM IST

Updated : May 29, 2021, 10:58 PM IST

गिरिडीहः भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और उनके पुत्र के मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) में काम करने के साथ-साथ गुलाबी कार्ड से राशन का उठाव करने के मामले की जांच की मांग ठगने लगी है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का सबसे गरीब जिलाध्यक्ष, मनरेगा में मजदूरी करता है परिवार


जिला प्रशासन को करनी चाहिए जांच
जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. जो समय समय पर उजागर होता रहता है. इस बार भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) में काम करने और गुलाबी कार्ड से अनाज का उठाव करने का मामला प्रकाश में आया है. जिला प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए.


कांग्रेस का हमला
वहीं, कांग्रेस नेता सतीश केडिया का कहना है कि मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) में भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके परिजनों की ओर से काम करना और मजदूरी उठाना कहीं से उचित नहीं है. कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. अभी यह भी पता चल रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने कई बार बगैर काम का भी पैसा निकाला है. ऐसे में पूरे मामले की जांच तो होनी चाहिए. वहीं भाजपा को जिलाध्यक्ष के पद से महादेव दुबे को हटाना चाहिए.

Last Updated : May 29, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details