गिरिडीहः किसान आंदोलन के समर्थन में गिरिडीह में बंद का असर दिखा. मंगलवार सुबह 9 बजे ही जेएमएम के गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के साथ-साथ जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दोनों विधायक पैदल ही पूरे शहर में घूमे और दुकानें बंद कराई. हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने खुद ही बंद रखी.
गिरिडीह: भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे JMM विधायक, कांग्रेस के साथ भाकपा माले ने किया समर्थन
कृषि कानून के विरोध में किया गया भारत बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिला. जेएमएम, कांग्रेस के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और भारत बंद का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा के 2 आदिवासी युवक की केरल में हत्या, मसाला बगान में करते थे मजदूरी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, पार्टी नेता अजय सिन्हा, सतीश केडिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और बंद का समर्थन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इसी तरह मंगलवार सुबह 10:30 बजे भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में शहर में रैली निकाली. अंबेडकर चौक पर माले के लोग सड़क पर बैठ गए और किसान बिल को काला कानून बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
चतरो में सड़क जाम
जमुआ विधानसभा क्षेत्र के चतरो में झामुमो नेता रुकुद्दीन अंसारी के नेतृत्व जमुआ-जमुई सड़क जाम कर दिया गया. धनवार विधानसभा क्षेत्र के खोरी महुआ चौक को भाकपा माले-जेएमएम समर्थकों ने जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं माले के लोगों ने जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया.