झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Nagpuri Movie Johar Jharkhand: गिरिडीह में झारखंडी फिल्म का मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में झारखंडी फिल्म का मुहूर्त किया गया. हजारीबाग के बाइपास रोड स्थित एक निजी होटल में जोहार झारखंड फिल्म के कलाकार, निर्माता समेत गणमान्य लोगों ने केक काटा. इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी और इस फिल्म में भोजपुरी स्टार मनोज आर पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Jharkhandi film auspicious in Giridih
गिरिडीह में झारखंड फिल्म का मुहूर्त

By

Published : Jan 31, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 8:04 PM IST

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीह: जोहार झारखंड फिल्म झारखंडियों को झारखंड की संस्कृति से रूबरू कराएगा. एक-दूसरे से मुलाकात होने पर प्रणाम करने की चली आ रही संस्कृति को प्रणाम की जगह जोहार बोलकर अभिवादन करने के लिए प्रेरित करेगा. झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. ये कहना है फिल्म के कलाकारों का. इसको लेकर इस फिल्म के मुहूर्त को लेकर पूजा की गयी और केक काटा गया.

हजारीबाग के बाइपास रोड स्थित निजी होटल में सोमवार देर शाम रंगारंग कार्यक्रम के बीच फिल्म का मुहूर्त किया गया. इस नागपुरी फिल्म में भोजपुरी स्टार मनोज आर पांडेय बतौर हीरो की भूमिका में नजर आएंगे. बगोदर के चौधरीबांध निवासी प्रेमचंद साहू इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर व अभिनेता ने बताया कि झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा देना फिल्म बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है.

उन्होंने दावा किया है कि इस फिल्म को देखने के बाद झारखंड के लोग जोहार बोलकर एक-दूसरे का अभिनंदन करेंगे. अभिनेता मनोज आर पांडेय ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि वो इस फिल्म में कुंदन के किरदार में नजर आएंगे, जिसमें बचपन से मां कुंदन को लोगों का अभिवादन जोहार बोलकर करना सिखाएंगी. मां कुंदन को बताएगी की अभिवादन करने से लोगों का आशीर्वाद मिलता है, इससे व्यक्ति शक्तिशाली होता है. इसके बाद कुंदन के द्वारा सभी का अभिवादन जोहार बोलकर किया जाता है. सिर्फ जोहार बोलकर ही नहीं बल्कि हाथ जोड़कर किया जाता है.

भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार का प्रमोशनः इस मौके पर भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार का भी प्रमोशन हुआ. इस फिल्म में अभिनेता मनोज आर पांडेय हीरो के रुप में नजर आएंगे. बगोदर के चौधरीबांध निवासी प्रेमचंद साहू ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. अभिनेता मनोज आर पांडेय ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से सामाजिक है, देवर और भाभी के पवित्र रिश्ते पर फिल्म बनाई गई है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही ये फिल्म रीलिज होने वाली है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details