झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में हुआ झारखंड विमेंस एशियन ट्रॉफी का अनावरण, झारखंड में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर डीसी ने जतायी खुशी

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी झारखंड कर रहा है. ऐसे में पूरे झारखंड में ट्रॉफी टूर प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को ट्रॉफी का अनावरण गिरिडीह में किया गया. Jharkhand Womens Asian Trophy unveiled in Giridih.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-October-2023/jhgir03trophypkgjh10006_18102023134201_1810f_1697616721_1012.jpg
Jharkhand Womens Asian Trophy Unveiled In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 4:19 PM IST

गिरिडीह में हुआ झारखंड विमेंस एशियन ट्रॉफी का अनावरण

गिरिडीहःआगामी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड में होना है. ऐसे में झारखंड का खेल विभाग ट्रॉफी टूर प्रोग्राम का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में कर रहा है. इसके तहत ट्रॉफी विभिन्न जिले का भ्रमण करते हुए बुधवार को गिरिडीह पहुंचा. यहां समाहरणालय परिसर में ट्रॉफी का अनावरण गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. दोपहर 12 बजे तक ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान जिले की महिला हॉकी खिलाड़ी भी मौजूद रहीं. इस दौरान हॉकी स्टिक से डीसी ने खेल का प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला नया भवन, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन

70 मिनट खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण:इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि एशियन हॉकी चैंपियनशिप का मेजबानी का अवसर मिला है. इससे भी ज्यादा सौभाग्य की बात है कि विमेंस एशियन ट्रॉफी 2023 को प्रदर्शित करने का अवसर मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि जूनियर और सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन पिछले साल सिमडेगा में हुआ था. उन्होंने कहा कि निश्चित ही पूर्व के अधिकारियों ने बेहतर काम किया है, लेकिन वर्तमान के खेल निदेशक खुद बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में पूरा विश्वास है कि खेल मंत्री, निदेशक और आयोजक मंडली के द्वारा हॉकी चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश ने बेहतरीन खिलाड़ी दिया है. वर्तमान में कई ऐसे खिलाड़ी जो काफी बेहतर खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैदान में 70 मिनट खिलाड़ियों के पास रहता है, यह 70 मिनट उनसे कोई छीन नहीं सकता. इन 70 मिनट में जिस टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, वह जीतेगा ही.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद:इस दौरान डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, नगर आयुक्त स्मृता, एपीओ अभिनव सिन्हा, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा के साथ स्कूली बच्चे और खेल संगठन से जुड़े रवि कुमार, मुकेश कुमार, उज्ज्वल सिंह, नुरुल, युगल किशोर के अलावा कई खिलाड़ी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details