झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत पर हमलावर बाबूलाल मरांडी, सरकार को बताया सभी मोर्चे पर विफल - CBI probe of Roopa Tirkey

हेमंत सरकार पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखा हमला किया. उन्होंने ईटीवी संवाददाता अमरनाथ सिन्हा से खास बातचीत में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय राशि खर्च करने, रूपा तिर्की, और नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा. बाबूलाल मरांडी ने बातचीत के दौरान राज्य की हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताया है.

Babulal Marandi's attack on Hemant Sarkar
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला

By

Published : Jun 10, 2021, 2:39 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 10:35 AM IST

गिरिडीह:बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र धनवार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान वे अपने पैतृक घर कोदाईबांक भी पहुंचे. उनके पैतृक घर कोदाईबांक में ईटीवी भारत की टीम भी पहुंची और उनसे खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी, और हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर फेल बताया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद


केंद्र से पैसा लेने में अक्षम राज्य सरकार
बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. विकास का काम सरकार का है लेकिन सरकार अपने इस कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि 2020 तो सरकार ने कोरोना के नाम पर व्यतित कर दिया और जब बजट पेश किया गया तो कहा गया कि 80-90 फीसदी राशि को खर्च कर दिया गया है. बाबूलाल ने कहा सरकार एक तरफ कहती है कि पैसा नहीं है दूसरी तरफ यह भी बताती है कि राशि का खर्च भी हो गया. दूसरे वर्ष भी यही हालत है. उन्होंने कहा कहीं कुछ काम नहीं हो रहा है सड़के भी नहीं बन रही है. बाबूलाल ने कहा कि भारत सरकार इस मद में पैसा देने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार पैसा लेने में अक्षम दिख रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के बन सकती थी लेकिन राज्य सरकार न काम कर रही है न योजना बना रही है.

देखिए बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत
रूपा तिर्की मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिएरूपा तिर्की मामले में भी बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमले किए. उन्होंने कहा रूपा तिर्की के मामले में जब परिजनों को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है तो राज्य सरकार को फौरन ही इस मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर देना चाहिए. बाबूलाल ने कहा कि रूपा की मां ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है तो ऐसे में इस मामले को सीबीआई में भेजना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वे सीएम थे तो निरसा में एक नेताजी की हत्या हुई थी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग हुई तो तुरंत ही सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई. दूसरी घटना गिरिडीह के बगोदर की है. यहां के विधायक महेंद्र सिंह की हत्या हुई थी. उस वक्त भाकपा माले के लोगों ने एसपी दीपक वर्मा के अलावा भाजपा नेता रविन्द्र राय की तरफ इशारा कर रहे थे. उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे उनसे कहा गया कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये तो अर्जुन मुंडा ने तुरंत ही सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. राज्य में खुलेआम हो रहे हैं गैरकानूनी कामबाबूलाल मरांडी ने कहा की राज्य में सभी काम गैर कानूनी तरीके से हो रहे हैं. प्रदेश की पुलिस को वसूली में लगाया गया है. थानेदार वसूली कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया की खुलेआम ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है.

सूबे में बढ़ा नक्सलियों का मनोबल

बाबूलाल ने कहा कि जब से हेमंत सरकार बैठी है तभी से राज्य में नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है. अधिकारियों को धमकी दी जा रही है. विकास कार्य मे व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. इनामी नक्सली खुलेआम जंगलों में घूम रहे हैं. पीरटांड़ में भी नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है.

कोरोना नियंत्रण में फेल रही सरकार

बाबूलाल ने कोरोना व वैक्सिनेशन को लेकर भी राज्य सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा पहली बार जब केंद्र ने लॉकडाउन लगाया तो कोरोना कंट्रोल में रहा, इस बार राज्य की हेमंत सरकार फेल हो गई है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details