गिरिडीह: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन (Jharkhand Police Mens Association) ने विभाग के अधिकारियों को जवानों के प्रति बेहतर व्यवहार रखने को कहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने साफ कहा कि जवानों से दुर्व्यवहार (Misbehave with Jawans) कोई भी अधिकारी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संघ के कार्यालय में जिला कमिटी संग बैठक करने व जवानों से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गिरिडीह के जवानों की समस्या को समझने वे रांची से पहुंचे थे. यहां पर पहुंचने के बाद पता चला कि वेलफेयर के बहुत से कार्य नहीं किया गया है. यह सब कुव्यवस्था का नतीजा है. कहा कि गार्ड बदली, जवानों के मेडिकल व ड्यूटी से सम्बंधित कार्यों में कहीं न कहीं देरी हो रहा है.
ये भी पढ़ें-पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष सीएम से करेंगे मुलाकात, क्षतिपूर्ति अवकाश को फिर से लागू करने की मांग
सार्जेंट मेजर का व्यवहार सही नहीं
उन्होंने कहा कि गिरिडीह के सार्जेंट मेजर यहां के जवानों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी जवान के द्वारा अनुशासनहीनता किया गया है तो इसके लिए विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए न कि दुर्व्यवहार किया जाना चाहिए. इस मौके ओर प्रदेश संयोजक निर्भय राज, क्षेत्रीय मंत्री राहुल पाठक, प्रांतीय मंत्री सन्तोष सिंह, गिरिडीह शाखा के सभापति कुवंर लाल पाहन, उपसभापति संजीव कुमार, सचिव टेकलेश्वर मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, अंकेक्षक श्यामबिहारी पांडेय मौजूद थे.
सभी आरोप गलत: सार्जेंट मेजर
दूसरी तरफ जवानों के साथ गलत व्यवहार के आरोप पर सार्जेंट मेजर राजेश रंजन ने कहा कि जो भी आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष से गार्ड बदली नहीं होने की जो बात है तो वे अभी दो माह पहले ही यहां आए हैं. बहुत सारे जवान प्रशिक्षण में थे, चुनाव की तैयारी चल रही थी. अब गार्ड की बदली होगी. बाकी सभी तरह के आरोप गलत है.