गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड पिपुल्स पार्टी के टिकट पर खड़े बैजनाथ महतो ने आखिरकार नामांकन वापस ले लिया है. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी, 33- डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मो. सहजाद परवेज के समक्ष नाम वापसी का पत्र दिया. नामांकन वापसी के बाद आजसू के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ने कहा कि वे अपनी पार्टी के साथ हैं और पार्टी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन रहेगा.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: सुदेश के मनाते ही आजसू केंद्रीय सचिव बैजनाथ ने लिया यू टर्न, कर दी नामांकन वापस लेने की घोषणा
सूर्य सिंह बेसरा ने खुद दिया था टिकट- बैजनाथः बैजनाथ महतो से जब पूछा गया कि एक तरह से नाम वापसी झारखंड पीपुल्स पार्टी से धोखा है. इस सवाल के जवाब में बैजनाथ महतो ने कहा कि उसने किसी तरह का धोखा नहीं दिया है. जेपीपी अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने उन्हें खुद ही सिंबल दिया था, उन्होंने टिकट की मांग भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि वे आजसू के सिपाही हैं और केंद्रीय अध्यक्ष के कहने पर उन्होंने नामांकन वापस लिया है.
नामांकन के बाद से शुरू हुआ विवादः बता दें कि डुमरी उपचुनाव में 17 अगस्त को नामांकन के आखिरी दिन आजसू पार्टी की तरफ से यशोदा देवी ने नामांकन किया. इसी दिन जेपीपी पार्टी की टिकट पर आजसू के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ने भी नामांकन कर दिया. इसके बाद एनडीए में हलचल मच गई. ऐसे में तीसरे दिन आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक व आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत बैजनाथ महतो से मिलने पहुंचे. इसके बाद ही बैजनाथ ने नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी. इस घोषणा के बाद जेपीपी अध्यक्ष ने भी कई तरह के आरोप आजसू पर लगाया था.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: जेपीपी अध्यक्ष ने आजसू सुप्रीमो पर लगाया प्रत्याशी के अपहरण का आरोप, गलत बोल रहे हैं सूर्य सिंह- बैजनाथ महतो