झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Governor Ramesh Bais in Giridih: देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह में रूके राज्यपाल, प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - झारखंड न्यूज

देवघर जाने के क्रम में राज्यपाल रमेश बैस थोड़ी देर के लिए गिरिडीह में रूके. यहां प्रशासन की ओर से गिरिडीह में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिला परिसदन में थोड़ी देर आराम करने के बाद राज्यपाल देवघर के लिए रवाना हो गए.

Jharkhand Governor Ramesh Bais stayed for while in Giridih while going to Deoghar
गिरिडीह में राज्यपाल रमेश बैस

By

Published : Feb 14, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 12:16 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को गिरिडीह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वो देवघर जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए परिसदन भवन में रुके थे. यहां उन्होंने 20 मिनट तक आराम किया. इससे पहले राज्यपाल के आगमन पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Governor CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के नए गवर्नर, रमेश बैस को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

रांची से देवघर जाने के क्रम में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार सुबह गिरिडीह न्यू परिसदन भवन पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू ने पुष्पगुच्छ देकर किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद लगभग 20 मिनट के प्रवास के दौरान राज्यपाल ने विश्राम किया. यहां उन्होंने डीसी नमन और एसपी अमित से कुछ बातें भी की और जिला का हाल जाना. यहां पर कुछ समय गुजारने के बाद राज्यपाल का काफिला देवघर को कूच कर गया.

राज्यपाल के परिसदन भवन में रुकने के दौरान एएसपी हरिश बिन जमा, एसी विल्सन भेंगरा ने भी राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया. इस दौरान एसडीओ विशालदीप खलखो, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, एनडीसी सुदेश कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी परिसदन भवन में डटे रहे. वहीं राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थानेदार रामनारायण चौधरी दल बल के साथ स्कॉट जिला की सीमा तक स्कॉट में रहे.

बोकारो में भी थोड़ी देर रूके राज्यपालः रांची से देवघर जाने के क्रम में राज्यपाल रमेश बैस बोकारो में भी थोड़ी देर के लिए रूके थे. यहां पेटरवार स्थित गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रूके. उनके आगमन पर डीसी कुलदीप चौधरी, जिला एसपी चंदन झा समेत कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके उनका काफिला देवघर के लिए कूच कर गया. जिसके बाद वो गिरिडीह में करीब 20 मिनट तक रूके.

Last Updated : Feb 14, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details