झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सहायक अध्यापक महासंघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने की शिरकत, सहायक अध्यापकों की मांगें पूरा करने का दिया आश्वासन - बगोदर न्यूज

गिरिडीह के बगोदर में झारखंड सहायक अध्यापक महासंघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से सहायक शिक्षकों की बची हुई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है, लेकिन बदले में एक शर्त भी रखी है. साथ ही शिक्षा मंत्री ने रसोईया के मानदेय पर भी महत्वपूर्ण घोषणा की है.

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto in Bagodar
Teachers Giving Demand Letter to Minister

By

Published : Jan 14, 2023, 9:38 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रसोईया का मानदेय एक हजार बढ़ाने की घोषणा की है. साथ ही सहायक अध्यापकों को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने सहायक अध्यापकों से कहा है कि वे रिजल्ट दें, मैं सम्मान दूंगा. बगोदर में शनिवार को आयोजित झारखंड सहायक अध्यापक महासंघ के 20वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को शिक्षा मंत्री बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे. स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले भर से सहायक अध्यापकों का जुटान हुआ था. साथ में रसोईया भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मुख्य अतिथि और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं-झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया पत्र

पारा शिक्षक की तर्ज पर शिक्षकों की बहाली की जाएगीःमौके पर मंत्री जगरनाथ महतो ने अध्यापकों से कहा कि आप रिजल्ट दें, मैं आप लोगों को सम्मान दूंगा. सहायक अध्यापकों को उनकी बची हुई मांगों को पूरा करने का मंत्री ने आश्वासन दिया. वैसे कार्यक्रम के दौरान रसोइया का एक हजार रुपए मानदेय बढ़ाने की भी मंत्री ने घोषणा की. उन्होंने कहा कि 10 महीने के जगह अब उन्हें 12 महीने का मानदेय भी मिलेगा. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पारा शिक्षक की तर्ज पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

बगोदर विधायक ने नियोजन नीति लागू करने पर जोर दियाः वहीं इस मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सहायक अध्यापकों की मांगों को पूरा करने को लेकर शुरू से वे गंभीर हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति से पारा शिक्षकों को बड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन नियोजन नीति रद्द होने से उनकी उम्मीदें टूट गई हैं. उन्होंने नियोजन नीति लागू करने पर जोर दिया.

सहायक अध्यापकों ने मंत्री को सौंपा छह सूत्री मांग पत्रः मौके पर सहायक अध्यापकों ने छह सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपा है. कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे, प्रदेश महासचिव प्रदुम्न सिंह, गिरिडीह जिला अध्यक्ष नारायण महतो, सचिव सुखदेव हजरा, रंजीत टाइगर, सुधीर प्रसाद, अजीत शर्मा, तुलसी महतो, कृष्णा पासवान, जितेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार सिंह सहित बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, उप प्रमुख धीरन सिंह, पूरन कुमार महतो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो, शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अनवर अंसारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details