झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त, परिवारवाद को हराना है राष्ट्रवाद को जीताना है- बाबूलाल मरांडी - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के मधुबन में चल रहा भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया. रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि हमें परिवारवाद को हराना है और राष्ट्रवाद को जीताना है.

Jharkhand BJP two day training program ended in Madhuban of Giridih
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 7, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 8:56 AM IST

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा गिरिडीह के मधुबन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ. इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को आगामी चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

इसे भी पढ़ें- BJP Meeting in Madhuban: भाजपा नेताओं की बैठक शुरू, संगठन और मिशन 2024 पर विशेष चर्चा

इस शिविर के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवारवाद को हराना है और राष्ट्रवाद को जीताना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत की नींव रखी गई है. तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाकर आत्मनिर्भर निर्माण के संकल्प को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है. मायावी शक्तियां भेष बदलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहती हैं. लेकिन हम सबको मिलकर उनके इस मंसूबे को नाकाम करना है.

जनता ही भगवानः उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है. अच्छे संकल्प की सिद्धि के लिए भगवान के दरबार में बार बार गुहार लगानी पड़ती है. हमें भी जनता के दरवाजे पर पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों को लेकर बार बार जाना है. इसके लिए हर कार्यकर्ता को संकल्पित होने की जरूरत है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य के 14 लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित कराया जा सके.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंत्योदय और ग्रामीण विकास की योजनाओं पर अटल जी के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ किया था. जिसे पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने मजबूती से आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, आवास, शौचालय, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने गांव के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं किसान को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान की है. कहा कि आज गरीबी घटी है साथ ही गांव और शहर की दूरी समाप्त हुई है.

सबका साथ सबका विकास ही लक्ष्यः इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज संघर्ष के बल और जनता के सहयोग से पार्टी पूर्ण बहुमत से केंद्र सरकार चला रही है. हम सबका साथ सबका विकास के संकल्प और अंत्योदय के कार्यक्रम को तेजी से धरातल पर उतार रहे हैं. कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है. शिविर में सभी लोगों को पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जनता के बीच लेकर जाने का आह्वान किया गया.

पार्टी के कई नेता रहे उपस्थितः इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, डॉ रविंद्र राय, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, शशि भूषण भगत, अमित सिंह, अनिल महतो टाइगर, बबलू भगत, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, दिनेश यादव, मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान, महामंत्री संदीप चुन्नुकांत्, यदुनंदन पाठक , अशोक उपाध्याय,विनय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 7, 2023, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details