गिरिडीह: शहर के मकतपुर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक तेज रफ्तार जीप ने एक के बाद एक कइयों को धक्का मार दिया. इस घटना में कई लोग चोटिल हो गए. वहीं तीन लोगों को अधिक गंभीर चोट आई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीप को रोका. जैसे ही जीप रुकी उसमें सवार पांच लोग उतर कर फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जीप में जमकर तोड़फोड़ की.
मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जीप को कब्जे में लेकर थाना लाई. पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल भुइयां टोली निवासी अंगद कुमार, बक्शीडीह निवासी चौधरी दास और योगीटांड निवासी सुबोध रवानी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.