गिरिडीहःजनप्रतिनिधि नक्सलियों के निशाने पर हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को टारगेट बनाने की योजना बनाई है. इसे लेकर राज्य पुलिस महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर भाजपा के विधायक केदार हाजरा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. विधायक केदार हाजरा ने लोगों के लिए सुरक्षा मांगी है.
ये भी पढ़ें-हमारी आकांक्षाओं की उड़ान किसी सीमा में बंधने वाली नहीं, लेकिन पैर जमीन पर : राष्ट्रपति
राज्य पुलिस महकमे की स्पेशल ब्रांच ने सभी जिले के एसपी को अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली है कि नक्सली वीआईपी वाहन या पुलिस ऑफिसर सरीखी वर्दी पहनकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं. मामला सामने आने के बाद जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विधायक केदार हाजरा का स्टेटमेंट 'अंधेरा होने के बाद पथों पर लगता है डर'
विधायक केदार ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. विधायक ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. आए दिन महिला अत्याचार, दुष्कर्म की घटना सामने आती रहती हैं. सड़क पर लूट की घटना भी लगातार हो रहीं हैं. अभी गिरिडीह-देवघर पथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद गिरिडीह-रांची पथ पर लूट का प्रयास किया गया. अब तो अंधेरा होने के बाद इन पथों से गुजरने में लोगों को डर लगता है. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था को खुद ही समझा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-पारंपरिक हथियारों के दम पर अंग्रेजी हुकूमत को झुकने पर कर दिया था मजबूर, आदिवासियों से थर-थर कांपते थे ब्रिटिशर्स
पिछली सरकार ने नक्सलियों की कसी थी नकेलः केदार हाजरा
केदार हाजरा ने कहा कि अब नक्सलियों की ओर से उत्पात मचाने की तैयारी की खबर सामने आ रही है. सरकार की स्पेशल ब्रांच ने इसे लेकर सभी एसपी को अलर्ट किया है. ऐसे में राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता होने लगी है. सरकार जनता को पूर्ण सुरक्षा दे. जब जनता सुरक्षित रहेगी तो जनप्रतिनिधि खुद ही सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने नक्सलियों पर नकेल लगाई थी लेकिन अब नक्सली फिर से उत्पात मचाने लगे हैं.