झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक आवास पर जल सहियाओं का आंदोलन, पांच सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल - धनबाद में जल सहियाओं की भूख हड़ताल

गिरिडीह और धनबाद में पांच सूत्री मांगों को लेकर विधायक के आवास जल सहियाएं पहुंची. जहां प्रोत्साहन राशि, मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल की. वहीं दोनों विधायकों की तरफ से जल सहियाओं को भरोसा दिलाया गया है.

jalsahiya-reached-mla-residence-in-giridih
विधायक के आवास पहुंची जल सहियाएं

By

Published : Jan 21, 2021, 8:59 AM IST

गिरिडीह/धनबाद : अपनी मांगों को लेकर जल सहिया संघ ने गिरिडीह के विधायक आवास पर भूख हड़ताल की. यहां विधायक ने जल सहियाओं की बातों को सुना और उचित सहयोग का भरोसा दिया. इसके साथ ही धनबाद में प्रोत्साहन राशि, मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर जल साहियाओं ने पोद्दारडीह में विधायक आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.


जल सहिया कर्मचारी संघ की भूख हड़ताल
लंबित मानदेय, प्रोत्साहन राशि की भुगतान की मांग समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जल सहिया कर्मचारी संघ ने भूख हड़ताल की. यह हड़ताल सदर विधायक सुदिव्य कुमार के आवास पर की गई. इस दौरान वक्तओं ने कहा कि 18 माह से उनका मानदेय बाकी है. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सरकार चुनावी मैदान में थी तो यह वादा किया गया था की उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी बातों को गम्भीरता से ले.


विधायक ने दिया निदान का भरोसा
इस दौरान विधायक ने इनकी बातों को गंभीरता से सुना और 15 दिनों के अंदर सरकार के अधिकारियों से पूरे मामले को समझते हुए इनकी समस्या के समाधान के प्रयास का भरोसा दिलाया. विधायक ने कहा कि आगामी 5 फरवरी को संगठन के अगुवा साथियों के साथ बैठकर इनकी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को हाई कोर्ट से राहत, किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई ना करने का आदेश

प्रोत्साहन राशि, मानदेय सहित अन्य मांग
जल सहियाएं धनबाद में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास के समक्ष भूख हड़ताल पर पर बैठ गई. जल सहियाओं ने बताया कि पिछले 14 माह से निर्धारित मानदेय नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. आज हम लोग पांच सूत्री मांग को लेकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास आए हुए हैं. उनसे आग्रह करने कि हमारी मांगों को विधानसभा में उठाया जाए.


विधानसभा में उठाई जाएगी मांग
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा, गोविंदपुर, कलियासोल एवं एग्यारकुंड जल सहिया की तरफ से उनकी जायज मांग को लेकर जल सहिया मेरे आवास आई हैं, उनकी मांग को विधानसभा में उठाऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details