गिरिडीह: झारखंड के शिक्षा सह मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अलावा कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें 11 निजी स्कूलों को मान्यता देने पर विचार विमर्श किया गया.
मंत्री जगरनाथ महतो ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने शराब के अवैध कारोबार में शामिल बड़े माफियाओं पर सख्त करवाई करने की बात कही है. उन्होंने साफ कहा है कि अवैध और नकली शराब को बनाने से लेकर बाजार तक पहुचाने में जो भी शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:-CUJ के कुलपति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दीक्षांत समरोह में आने का दिया न्योता
सरिया और देवरी में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत पर मंत्री ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों लोगों के बच्चों के लिए जो स्कूल 25 प्रतिशत का आरक्षण देगा, उन्हें ही मान्यता दी जाएगी.
वहीं बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि जब झारखंड में बीजेपी की सरकार थी तब बाबूलाल मरांडी ने शराब बंदी की मांग क्यों नहीं की थी.