झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

jac 12th result 2020: सरिया के छात्र अमित बने इंटर साइंस में स्टेट टॉपर, बधाई देने वालों का लगा तांता

शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें इंटर साइंस में सरिया के अमित कुमार ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.

jac 12th result 2020:सरिया के छात्र अमित इंटर साइंस में रहा स्टेट टॉपर
jac 12th result 2020: Amit became state topper in inter science

By

Published : Jul 18, 2020, 4:36 AM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड के छात्र अमित कुमार इंटर में स्टेट टॉपर बना है. उसकी इस कामयाबी से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उसकी इस कामयाबी से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

क्षेत्र में उत्साह का माहौल

शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें इंटर साइंस में सरिया के अमित कुमार ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अमित कुमार एक गरीब परिवार से है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.

इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी है लक्ष्य

अमित कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है. उसने कहा कि परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति निष्ठा है. यही वजह है कि आज उसने इस मुकाम को छूआ है. उसने बताया कि 2018 में उसने मैट्रिक की परीक्षा नेतरहाट विधालय से दिया था, जिसमें वह झारखंड में दूसरा स्टेट टॉपर रहा. उस समय से ही मन में एक कसक राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने की थी, जो आज पूरा हो गया. उसका सपना है कि आईआईटी से इंजीनियरिंग में भी अच्छा मुकाम हासिल करे. इंजीनियरिंग के बाद उसका लक्ष्य यूपीएससी है.

ये भी पढ़ें-20 IED बम बरामद, जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने सीरीज में किया था प्लांट

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज का रहा दबादबा

जिला टॉप टेन में बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज का दबादबा कायम रहा. विकास पंडित ने इंटर साइंस में 424 अंक लाकर जिले में सातवां स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, आर्ट्स में घाघरा इंटर साइंस कॉलेज की छात्रा प्रिया कुमारी ने 372 अंक लाकर टॉप टेन में 9वां स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा घाघरा इंटर साइंस कॉलेज बगोदर के छात्र मो. इरशाद अंसारी ने 393 अंक लाकर कॉमर्स में जिला टॉप टेन में 6ठा स्थान प्राप्त किया है.

आईएएस बनना चाहता है विकास

इंटर रिजल्ट में जिला टॉप टेन में इंटर साइंस कॉलेज घाघरा के छात्र विकास पंडित ने सातवां स्थान प्राप्त किया है. अपनी इस कामयाबी के लिए उसने कॉलेज के शिक्षकगण और अपने परिजनों को श्रेय दिया है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. वह बगोदर प्रखंड के सोनतुरपी का रहने वाला है. उसकी इस कामयाबी पर कॉलेज, परिवार सहित आसपास के लोगों ने उसे बधाई दी है. परिजनों ने इस खुशी में विकास को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details