गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड के छात्र अमित कुमार इंटर में स्टेट टॉपर बना है. उसकी इस कामयाबी से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उसकी इस कामयाबी से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
क्षेत्र में उत्साह का माहौल
शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें इंटर साइंस में सरिया के अमित कुमार ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अमित कुमार एक गरीब परिवार से है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी है लक्ष्य
अमित कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है. उसने कहा कि परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति निष्ठा है. यही वजह है कि आज उसने इस मुकाम को छूआ है. उसने बताया कि 2018 में उसने मैट्रिक की परीक्षा नेतरहाट विधालय से दिया था, जिसमें वह झारखंड में दूसरा स्टेट टॉपर रहा. उस समय से ही मन में एक कसक राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने की थी, जो आज पूरा हो गया. उसका सपना है कि आईआईटी से इंजीनियरिंग में भी अच्छा मुकाम हासिल करे. इंजीनियरिंग के बाद उसका लक्ष्य यूपीएससी है.