गिरिडीहः जिले में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की(IT raids on Steel Factory in Giridih) है. छापा मुफस्सिल थाना इलाके के चतरो स्थित एक निजी स्टील कंपनी के फैक्ट्री और बरमसिया स्थित कार्यालय में की गई है. छापेमारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम है.
गिरिडीह में आईटी का छापा, निजी स्टील कंपनी के कई ठिकानों पर रेड - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है(IT raids on Steel Factory in Giridih). छापा एक निजी कंपनी और उसके कार्यालय पर पड़ा है. यह कार्रवाई अहले सुबह से हो रही है.
आईटी का छापाःबताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह इनकम टैक्स की टीम चतरो स्थित निजी स्टील कंपनी के फैक्ट्री पहुंची. यहां पर फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन शुरू की. काफी देर तक छानबीन करने के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक को साथ में लिया और दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे और यहां पर कागजातों को खंगालने का काम शुरू किया गया.
मीडिया को रखा गया है दूरःटीम में कितने अधिकारी और कर्मचारी हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बस इतना कहा गया कि कार्रवाई होने के बाद जानकारी दी जायेगी. इधर कहा जा रहा है गिरिडीह के अलावा दूसरे स्थानों पर अवस्थित स्टील कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी कागजातों की जांच की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.