झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: अभ्रक स्क्रैप से भरा ट्रक जब्त, वनकर्मियों के छोड़े अभ्रक को माफिया के गुर्गों ने चुराया - full with ISINGLASS truck seized in giridih

वन विभाग ने अवैध ढिबरा ( अभ्रक का अवशेष) लदे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक को पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के पास से जब्त किया गया है, जो कोडरमा जिले के डोमचांच के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है. हालांकि वाहन का चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए हैं. इस बीच ट्रक न स्टार्ट होने पर उसे ट्रैक्टर पर लादा गया पर बड़ी मात्रा में अभ्रक दोबारा ले जाने के लिए छोड़ दिया गया. इधर वनकर्मियों के जाने पर माफिया के गुर्गे जमीन पर डंप किए गए ढिबरा को बोरियों में भरकर फरार हो गए.

ISINGLASS scrap seized in giridih
गिरिडीह में अभ्रक स्क्रैप से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Aug 5, 2020, 1:22 AM IST

गिरिडीह: वन विभाग ने अवैध ढिबरा ( अभ्रक का अवशेष) लदे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक को पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के पास से जब्त किया गया है, जो कोडरमा जिले के डोमचांच के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है. हालांकि वाहन का चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए हैं. इस बीच ट्रक न स्टार्ट होने पर उसे ट्रैक्टर पर लादा गया पर बड़ी मात्रा में अभ्रक दोबारा ले जाने के लिए छोड़ दिया गया. इधर वनकर्मियों के जाने पर माफिया के गुर्गे जमीन पर डंप किए गए ढिबरा को बोरियों में भरकर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर
क्या है मामलाजानकारी के अनुसार गावां रेंज के वन पदाधिकारी को यह सूचना मिली थी की वन क्षेत्र से अवैध तरीके से उत्खनन करते हुए भारी मात्रा में ढिबरा निकाला गया है. ढिबरा को ट्रक पर लादकर गावां से गिरिडीह के पचम्बा के पास स्थित एक गोदाम में भेजा जा रहा है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन का पीछा करना शुरू किया. इस बीच पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के पास ट्रक कच्ची सड़क पर फंस गया. इसी दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम के पहुंचते ही चालक और खलासी फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:-गिरिडीह: बगोदर-हजारीबाग मेन रोड स्थित एनएच पर बना पुल जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


ट्रैक्टर में ढिबरा लादकर फरार हुए गुर्गे
बताया जाता है कि जब ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया तो ट्रक स्टार्ट नहीं हो रहा था. ऐसे में ट्रक से काफी सारा ढिबरा डंप किया गया और ट्रैक्टर पर लादकर ढिबरा को वन विभाग के परिसर ले जाया जाने लगा. ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी भी विभाग के परिसर को ओर चले गए. वनकर्मियों के मौजूद न होने से जमीन पर डंप किए गए ढिबरा को बोरियों में भरकर एक ट्रैक्टर से अभ्रक माफिया के गुर्गे फरार हो गए. इस तरह जब्त अभ्रक का बड़ा हिस्सा माफिया के गुर्गे लेकर जाने में सफल रहे.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले पर गावां वन क्षेत्र के पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर अवैध ढिबरा लदे ट्रक को पकड़ा गया है. इसके बाद यदि डंप किये गए ढिबरा की चोरी की गई है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अभी वे रांची में हैं इस मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details