झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण में अनियमितता, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - People are not getting compensation in giridih

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस बीच औंरा में भूमि अधिग्रहण में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अधिकारियों से शिकायत की गई फिर भी इम मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Irregularities in Aura land acquisition in giridih
जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण में अनियमितता, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

By

Published : Jun 20, 2020, 3:00 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए रैयतों से जमीन अधिग्रहण की गई है, लेकिन इसमें भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है.

बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस बीच औंरा में भूमि अधिग्रहण में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. औंरा निवासी संजय प्रसाद गुप्ता और अजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों भाई का औंरा चौक में तीन मंजिला भवन है. यह भवन दो अलग-अलग प्लॉट में स्थित है. खाता नंबर 224 प्लॉट नंबर 2074 में 0.8 डिसमिल जमीन में तीन मंजिला मकान और दुकान भी स्थित है. यह जमीन खतियानी है और इसमें 02 डिसमिल जमीन अर्जित किया जा रहा है. इसके लिए अब तक नोटिस तक निर्गत नहीं किया गया है. जबकि खाता संख्या 224 एवं प्लॉट नंबर 2075 में कुल रकबा 05 डिसमिल है. इसमें 0. 0482 डिसमिल जमीन रोड चौड़ीकरण में अर्जित की गई है जबकि शेष 0.0018 डिसमिल जमीन का मुआवजा राशि नहीं मिला है.

पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

रोड चौड़ीकरण में अर्जित जमीन 0.0482 का सिर्फ एवार्ड बनाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त मामले को लेकर अपर समाहर्ता सह जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया जा चुका है. मगर इस ओर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई और न ही जमीन अधिग्रहण के एवज में वाजिब मुआवजा देने की पहल की है. बल्कि उल्टे अधिकारियों के द्वारा बलपूर्वक मकान खाली करने की धमकी जा रही है. 22 जून तक मकान खाली नहीं करने पर 23 को बलपूर्वक मकान को ध्वस्त किए जाने की चेतावनी दी गई है.

दोनों भाईयों ने बताया कि मुआवजा दिए बगैर अगर जबरण मकान तोड़ने की कोशिश की गई तब सभी परिवार आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. इधर इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने कहा कि रोड चौड़ीकरण में दोनों भाईयों का मकान अधिग्रहण किए जाने का मामला हजारीबाग एलए कोर्ट में चल रहा है. फैसला आने के बाद ही प्रशासन के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. भू- रैयतों को इसके लिए समय दिया गया है. किसी के साथ गलत नहीं किया जाएगा. बता दें कि अटका में भी जमीन अधिग्रहण में अनियमितता का मामला चल रहा है. सर्वे में व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि दर्शाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details