झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी और मां का फर्ज अदा कर रहीं आईआरबी की महिला जवान पूजा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ में हैं तैनात - IRB woman jawan on duty

गिरिडीह में पंचायत चुनाव में सुरक्षा बल मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ में सुरक्षा में आईआरबी की महिला जवान पूजा अपनी ड्यूटी और अपने मां होने का फर्ज निभाती नजर आईं.

irb-woman-jawan-on-duty-with-her-sick-child-in-panchayat-elections-in-giridih
गिरिडीह

By

Published : May 14, 2022, 1:43 PM IST

गिरिडीहः महिला हमेशा से ही समाज को शिक्षा देती रही हैं. कार्य के प्रति ईमानदारी व निष्ठा का मिसाल भी गिरिडीह की एक महिला पुलिसकर्मी दे रही हैं. यहां चुनाव में अपने बच्ची के साथ महिलाकर्मी डटी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने उठाया पति की जिम्मेदारी का भार! कंधे पर बैठकर चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचा मतदानकर्मी


आईआरबी की महिला जवान पूजा यादव, जिन्हें पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में ड्यूटी दी गयी है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इन्हें सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड में लगाया गया है. सुबह से ही पूजा ड्यूटी पर है, बड़ी बात यह कि पूजा अपनी नन्ही बेटी आकृति (01 वर्ष) के साथ ड्यूटी कर रही हैं. यहां ड्यूटी के दौरान अपनी एक साल की बेटी का देखभाल भी पूजा कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

लोगों को कतार पर लगाती बुजुर्ग महिला मतदाता का हाथ पकड़कर केंद्र के अंदर ले जाती तो इस दौरान अपनी बेटी पर ममता दिखाते हुए बेटी आकृति को कुछ खिला भी देती. पूजा बताती हैं कि उसकी बेटी की तबियत खराब थी और ड्यूटी करना भी जरूरी था, ऐसे में वो अपनी बेटी के साथ ड्यूटी पर आ गई. यहां बेटी को भी देखरेख भी रही हैं और काम भी कर रही हैं. इस दौरान यहां आने वाले लोगों ने महिला पुलिसकर्मी की काफी प्रसंशा भी की.

ड्यूटी पर तैनात आईआरबी की महिला जवान पूजा
ड्यूटी पर बच्चे की देखभाल करती आईआरबी की महिला जवान पूजा
पति हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरः आईआरबी की महिला जवान पूजा यादव के पति नित्यानंद यादव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड अंतर्गत पथरौल की रहने वाली पूजा अपने कार्य के प्रति काफी ईमानदार है. पूजा के कार्य की प्रति निष्ठा सभी को सिख दे रही हैं.
चुनाव में ड्यूटी करती आईआरबी की महिला जवान पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details