झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: राज्यस्तरीय जांच टीम पहुंची मध्य विद्यालय फुलची, एनसीईआरटी की पुस्तक बेचने के मामले की हुई जांच - स्कूल का निरीक्षण

गिरिडीह के गांडेय स्थित मध्य विद्यालय फुलची में पुस्तक बेचने के मामले की जांच तेज कर दी गई है. गुरुवार को इस मामले की जांच जॉइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में भी की गई. वहीं राज्यस्तरीय जांच टीम ने स्कूल का भी निरीक्षण किया, जिसमें कई गड़बड़ियांं पाई गई.

investigation-in-case-of-selling-ncert-books-in-middle-school-phulchi-in-giridih
जांच टीम पहुंची मध्य विद्यालय फुलची

By

Published : Jan 29, 2021, 6:18 AM IST

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलची के अध्यक्ष के ओर से एनसीईआरटी की पुस्तक बेचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यस्तरीय जांच टीम गिरिडीह पहुंची. टीम में विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी गरिमा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रियाज अहमद के अलावा डीईओ पुष्पा कुजूर और डीएसई अरविंद कुमार शामिल थे. टीम ने स्कूल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कई गड़बड़ियां पाई.

देखें पूरी खबर

टीम की जांच के क्रम में यह भी पता चला कि विद्यालय के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को भी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ही अपने पास रखते हैं. वहीं विद्यालय का शौचालय भी गंदा मिला. इन गड़बड़ियों पर टीम में शामिल अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा तीन अन्य स्कूलों का निरीक्षण भी टीम ने किया है. जॉइंट सेक्रेटरी ने विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.


गिरफ्तारी का प्रयास
पुस्तक मामले को लेकर थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसंधानकर्ता भी फुलची पहुंचे. आईओ ने टीम को बताया कि एफआईआर के बाद से ही आरोपी अध्यक्ष फरार है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी के अमला पदाधिकारी से मजदूरों ने की मुलाकात, बताई समस्या

क्या है मामला
10 दिन पहले गिरिडीह डीएसई अरविंद कुमार गांडेय प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलची औचक निरीक्षण के लिए गए थे. इस दौरान स्कूल परिसर में मारुति वैन लगाकर एसएमसी के अध्यक्ष बबलू प्रसाद वर्मा किताबें बेच रहे थे, जिसके बाद डीएसई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक गुड्डू मरांडी पर कार्रवाई करते हुए डीएसई ने उन्हें प्रभार मुक्त करते हुए शो-कॉज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details