झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: गिरिडीह में 4 मजदूरों की मौत मामले में जांच जारी, एक मामले में हत्या की प्राथमिकी, दूसरे में हादसे की आशंका

गिरिडीह के अलग अलग थाना इलाके में चार मजदूरों की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. तिसरी में मिली लाश के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जबकि गावां के मामले को हादसा मानकर पुलिस जांच कर रही है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 20, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:59 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिले के तिसरी और गावां थाना इलाके के अलग अलग ईंट भट्ठों के चार मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है. तिसरी के मामले में स्थानीय थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए ईंट भट्ठे के मालिक और वहां पर मृतकों के साथ सोये अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है. वहीं गावां के मामले को हादसा मानकर जांच कर रही है. इसकी जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: गिरिडीह में दो अलग अलग ईंट भट्ठे के पास चार मजदूरों की मिली लाश, दोनों मामले संदिग्ध

क्या कहा डीएसपी नेःडीएसपी ने बताया कि तिसरी के खटपोंक में रामावतार यादव का ईंट भट्ठा है. इस भट्ठे में ही सिकंदर यादव और संजय राम करता था. शनिवार को दोनों के अलावा भट्ठा मालिक रामावतार यादव व अन्य मजदूर सोये थे. सुबह में दो मजदूरों को मृत पाया गया. मृतक दोनों मजदूरों के शरीर पर खरोंच के निशान हैं. इस मामले में तिसरी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जो लोग साथ में सोए थे सभी से पूछताछ की जा रही है.

भट्ठे में आग लगाने के बाद ऊपर सो गए मजदूरःगावां के मामले में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि परसौनी में ईंट भट्ठा है. इसी भट्ठे में मजदूर काम कर रहे थे. भट्ठे में आग लगाई गई थी. इसके बाद दो मजदूर भट्ठे के ऊपर प्लास्टिक लगाने में जुट गए. रात में प्लास्टिक लगाने के बाद दोनों उसके ऊपर ही सो गए. सुबह में दोनों की लाश मिली. एक मजदूर की पहचान हो चुकी थी तो उसके परिजनों को सूचित कर दोनों को लेकर थाना प्रभारी अस्पताल आ गए. यहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. कहा कि यह मामला हादसा लग रहा है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. पुलिस के अधिकारी दोनों मामले की जांच कर रहे हैं.

आश्वासन के बाद हटा जामःदूसरी तरफ गावां के परसौनी के ईंट भट्ठे में मजदूर संजय राजवंशी और सुरेश मुर्मू की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने गावां में सड़क जाम कर दिया. लोग गावां पुलिस पर परिजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप लगा रहे थे. जाम की सूचना पर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात समेत स्थानीय प्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details