गिरिडीह:बीजेपी जिलाध्यक्ष को लेकर पिछले कई महीने से पार्टी के अंदर कलह जारी है. कई बार कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. अब यह लड़ाई थाना तक पहुंच चुकी है. बीजेपी महिला मोर्चा की नेता प्रेमा तिवारी ने पार्टी के मुफस्सिल पश्चिमी भाग के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर यादव के खिलाफ थाना में शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीहः भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
प्रेमा ने मनोहर पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के खिलाफ महिला मोर्चा ने आंदोलन किया था, उसके बाद से उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जा रही और फेसबुक पर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही है. मंगलवार को प्रेमा के साथ नगर निगम के पास बदतमीजी भी की गई है.
मनोहर ने आरोप को बताया निराधार
वहीं मनोहर यादव ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि फंसाने की साजिश रची गई है, फेसबुक पर वो दूसरे से चैट कर रहे थे, जिसमें प्रेमा तिवारी कूद गई, जिस दुर्व्यवहार करने की घटना हुई है, उस दिन वो पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दूसरे प्रखंड में थे.