गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की गंभीर समस्या थी. इस परेशानी को देखते हुए जलापूर्ति योजना बनाई गई और काम भी शुरू किया गया. जलापूर्ति योजना पर करोड़ रुपये खर्च भी किए गए, जो आधा-अधूरा पूरा किया गया. स्थिति यह है कि लोगों की प्यास नहीं बुझा. लेकिन जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार खतरा बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंःइंतजार कब तक? पांच साल में भी पूरी नहीं हुई जलापूर्ति योजना, 2016 में शुरू हुआ था निर्माण
वर्ष 2016 में तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के हाथों योजना का शिलान्यस करवाया गया और योजना पर काम शुरू की गई. पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप जलमीनार बनाया गया. लेकिन जलापूर्ति पाइप जैसे-तैसे बिछा दिया गया. आलम यह है कि आज भी घर-घर पीने के पानी नहीं पहुंच रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता कभी भी किसी बच्चे की जान ले सकता है.