झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शर्मनाक: डायरिया के मरीजों को अस्पताल से किया बाहर, गंदगी और जल-जमाव वाली जगह किया गया शिफ्ट - देवरी सीएचसी डायरिया के मरीज

गिरिडीह के देवरी सीएचसी में डायरिया पीड़ित मरीजों को एक ऐसे भवन में शिफ्ट कर दिया गया, जिसके बाहर कई दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ था. भवन के आसपास गंदगी का ढेर लगा था. वहीं, संवेदनहीनता की हद तब हो गई जब मरीजों को न तो चादर और न ही मच्छरदानी उपलब्ध कराया गया.

भर्ती डायरिया के मरीज

By

Published : Oct 12, 2019, 3:17 PM IST

गिरिडीहः लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बदनाम देवरी का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से संवेदनहीन दिखा. मामला देवरी प्रखंड के मारुडीह पंचायत के रानीडीह गांव से जुड़ा है. शुक्रवार को डायरिया पीड़ित मरीजों को अस्पताल के बाहर बने एक भवन में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल के बाहर जिस भवन में डायरिया पीड़ितों को शिफ्ट किया गया, उसके बाहर बारिश का पानी कई दिनों से जमा हुआ है. भवन के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि गंदगी और जलजमाव को नजरअंदाज करते हुए डायरिया पीड़ितों को अस्पताल के बाहर के भवन में शिफ्ट कर दिया गया. जहां पीड़ित रूबी देवी (35 वर्ष) सविता देवी (22 वर्ष), प्रिंस कुमार (10 वर्ष), छोटी कुमारी (9 वर्ष) और जिरिया देवी (40 वर्ष) का उपचार चल रहा है. जिन्हें अस्पताल भवन से बाहर बने एक भवन में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, अस्पताल के बाहर शिफ्ट किए गए डायरिया पीड़ितों को बेड पर चादर और मच्छरदानी भी उपलब्ध नहीं करवाया गया.

ये भी पढ़ें-यहां बन जाते हैं पुल, पर नहीं बनती है दोनों ओर के सड़क

इलाज के दौरान बिगड़ी तबियत
डायरिया पीड़ित होने के बाद देवरी सीएचसी में इलाजरत महिला हिरिया देवी (40 वर्ष) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. इधर डायरिया से पीड़ित मरीजों को अस्पताल से बाहर के भवन में शिफ्ट किए जाने की सूचना पर देवरी के सीओ अजय तिर्की, उप प्रमुख भीखन मंडल, पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान इलाजरत मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल से बाहर शिफ्ट कर दिए जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस दौरान अंचलाधिकारी ने मरीजों के बेड पर चादर और मच्छरदानी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-महिला सशक्तिकरण में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा ने गिनाई उपलब्धियां, महिला की हत्या और पिटाई से जुड़े सवालों पर झाड़ा पल्ला

गांव में कैंप लगाकर पीड़ितों का उपचार
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत की अगुवाई में गांव में कैंप लगाकर उपचार किया गया. इसे लेकर डॉ कुशलकांत ने बताया की रानीडीह गांव में डायरिया फैलने के बाद लगातार कैंप लगाकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है. गांव में 7 लोगों का उपचार किया गया. वहीं, जलजमाव की जगह पर डीडीटी का छिड़काव करवाया गया. जलकूपों में ब्लीचिंग डलवाया गया. पीड़ित लोगों को ओआरएस घोल, मैट्रोन व जिंक टेबलेट उपलब्ध करवाया गया है.

बता दें कि अब तक कुल 26 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं. अस्पताल प्रशासन ने जलजमाव स्थल पर मरीजों को शिफ्ट किए जाने को लेकर कहा कि अस्पताल में पानी की कमी के कारण डायरिया पीड़ित मरीजों को अलग रखा गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details