गिरिडीहः सोमवार को गिरिडीह जिले के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में इनकी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला गया है. 11 में से 4 मरीज सदर प्रखंड के रहने वाले हैं. सभी गिरिडीह शहर से सटे इलाके के हैं.इनमें दो मरीज बरहमोरिया पंचायत के गपई, एक मरीज अकदोनी पंचायत के बनियाडीह कोलपट्टी तो एक मरीज जरियागादी का रहने वाला है.
इन तीनों इलाके की जानकारी पदाधिकारियों ने ली है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है. बीडीओ गौतम कुमार भगत ने बताया कि क्षेत्र को सेनेटाइज्ड करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन में होने के बाद भी सभी मरीज काम कर रहे थे.
कोयला खनन का काम कर चुका है एक मरीज
गपई निवासी दोनों मजदूर के संदर्भ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों मजदूर महाराष्ट्र के पुणे के एक होटल में काम करते थे. 22 मई को दोनों ट्रेन से रांची के हटिया पहुंचे और उसी दिन बस से गिरिडीह वापस आए. यहां पर इनका स्वाब लिया गया. बाद में दोनों को गांव में ही बने सरकारी भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया.
14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद तीन-चार दिनों पूर्व दोनों युवक अपने घर पहुंचे थे. घर पहुंचने के बाद कई लोगों से इन लोगों की भेंट हुई थी. वहीं एक युवक तो रोजगार की तलाश में कोयला की अवैध खदान भी गया था. यहां पर अन्य मजदूरों के साथ कोयला की कटाई भी की थी.
स्थानीय मुखिया मुन्नालाल कहते हैं कि गांव को सील करने के बाद लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. इन दोनों के घर के सदस्यों को सरकारी बिल्डिंग में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ईंट ढो रहा था वर्ली से लौटा मजदूर
बनियाडीह के कोलपट्टी का रहने वाला संक्रमित युवक मुंबई के वर्ली में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा था. 25 दिनों पूर्व ट्रक पर सवार होकर गिरिडीह पहुंचा था. उसके साथ चार अन्य युवक भी गिरिडीह लौटे थे. यहां पर मरीज ने खुद ही अपना स्वाब सदर अस्पताल में दिया था.