गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव नामांकन का अंतिम दिन गहमा-गहमी से भरा रहा. यहां इस सीट के लिए झामुमो की प्रत्याशी के तौर पर सूबे की मंत्री बेबी देवी ने तो आजसू के प्रत्याशी के तौर पर यशोदा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. दोनों प्रत्याशी पैदल ही डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. यहां निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
Dumri By Election: INDIA की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी ने भरा नामांकन पर्चा
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन इस सीट के लिए सूबे की मंत्री बेबी देवी ने झामुमो के टिकट पर पर्चा दाखिल किया. वहीं आजसू की तरफ से यशोदा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
ये भी पढ़ें:ओवैसी की पार्टी को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए में शुरू हुई बयानबाजी, झामुमो ने AIMIM को बताया भाजपा की बी टीम
I.N.D.I.A के नेताओं संग थी बेबी देवी:पर्चा दाखिल करने के दौरान I.N.D.I.A के नेता के साथ बेबी देवी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार, मथुरा महतो, सरफराज अहमद, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई नेता साथ में थे.
एनडीए नेता संग थीं यशोदा देवी:दूसरी तरफ आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लम्बोदर महतो, भाजपा नेता रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, भाजपा नेता निर्भय शाहबादी, प्रदीप साहू, आजसू नेता संजय साव समेत कई नेता मौजूद थे.
यहां बता दें कि 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 16 अगस्त तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था जबकि 8 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था. नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इसके बाद 21 अगस्त को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. वहीं, उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी.