गिरिडीहः संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 145 सासदों के निलंबन का विरोध गिरिडीह में भी हुआ. यहां भी इंडिया दल के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में बैनर व तख्ती लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता व कार्यकर्ता ने शहर का भ्रमण भी किया. वहीं बाद में सभा भी की.
इस सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि अच्छे सांसदों का निलंबन निंदनीय है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पक्ष और विपक्ष से चलता है अगर लोकतंत्र में पक्ष के बाद विपक्ष नहीं रहे तो लोकतंत्र की अवधारणा पर गंभीर चोट है. साथ ही कहा कि जनता जनार्दन इस लोकतंत्र का मालिक है और जनता देखे पक्ष और विपक्ष दोनों का रहना आवश्यक है.
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि देश में संसद भवन सुरक्षित नहीं है, ऐसे में देश कैसे सुरक्षित है. इस सवाल का जवाब निलंबन की कार्रवाई करते हुए मोदी सरकार ने दी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, संसद के अंदर घुसे हमलावर की अनुशंसा करने वाले सासदों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही पर आमादा हैस जिसे हम चलने नहीं देंगे.