झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

145 सांसद के निलंबन पर I.N.D.I.A दलों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- लोकतंत्र की हत्यारी है मोदी सरकार - झारखंड न्यूज

Protest in Giridih. सांसदों के निलंबन को लेकर I.N.D.I.A में शामिल दलों के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह बताया गया. साथ ही साथ कहा गया कि यह कार्रवाई लोकतंत्र की अवधारणा पर गंभीर चोट है.

INDIA alliance party JMM protest on suspension of MPs in Giridih
सांसदों के निलंबन को लेकर I.N.D.I.A में शामिल दलों के द्वारा प्रदर्शन किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 2:48 PM IST

145 सांसद के निलंबन पर INDIA दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

गिरिडीहः संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 145 सासदों के निलंबन का विरोध गिरिडीह में भी हुआ. यहां भी इंडिया दल के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में बैनर व तख्ती लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता व कार्यकर्ता ने शहर का भ्रमण भी किया. वहीं बाद में सभा भी की.

इस सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि अच्छे सांसदों का निलंबन निंदनीय है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पक्ष और विपक्ष से चलता है अगर लोकतंत्र में पक्ष के बाद विपक्ष नहीं रहे तो लोकतंत्र की अवधारणा पर गंभीर चोट है. साथ ही कहा कि जनता जनार्दन इस लोकतंत्र का मालिक है और जनता देखे पक्ष और विपक्ष दोनों का रहना आवश्यक है.

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि देश में संसद भवन सुरक्षित नहीं है, ऐसे में देश कैसे सुरक्षित है. इस सवाल का जवाब निलंबन की कार्रवाई करते हुए मोदी सरकार ने दी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, संसद के अंदर घुसे हमलावर की अनुशंसा करने वाले सासदों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही पर आमादा हैस जिसे हम चलने नहीं देंगे.

I.N.D.I.A ब्लॉक के ये दल रहे मौजूदः इस कार्यक्रम को भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा, आम आदमी पार्टी के कृष्ण मुरारी शर्मा, जनता दल यूनाइटेड के त्रिभुवन दयाल, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष नागेश्वर ठाकुर समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान I.N.D.I.A ब्लॉक से जुड़ी पार्टियों के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

इसे भी पढ़ें- शुक्रवार को I.N.D.I.A दलों का देशव्यापी प्रदर्शन, 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में आवाज करेंगे बुलंद

Last Updated : Dec 22, 2023, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details