गिरिडीह :इनकम टैक्स की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. 15 दिनों के अंदर टीम ने जिले के दूसरे बड़े औद्यौगिक प्रतिष्ठान पर छापा मारा है. इस बार लौह उद्योग से जुड़ी फैक्ट्री को खंगाल (Income tax raid in iron industry factories) रही है. बता दें गिरिडीह के साथ देवघर में भी स्टील फैक्ट्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:ईडी और इनकम टैक्स के सहारे भाजपा कर रही विधायकों को डराने की कोशिश: विधायक अनूप सिंह
गिरिडीह में स्टील फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, बिहार-बंगाल की टीम खंगाल रही है कागजात - giridih news
गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम ने 15 दिनों के अंदर दूसरी बार छापा मारा है. इस बार लौह इंडस्ट्री से जुड़े फैक्ट्रियों और उनके दफ्तर पर दबिश (Income tax raid on iron industry factories) दी है.
15 दिनों के अंदर दूसरा छापा: आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department) ने 15 दिनों के अंदर गिरिडीह में दूसरी बार दबिश दी है. इस बार लौह इंडस्ट्री से जुड़े फैक्ट्रियों और उनके दफ्तर को खंगाल रही है. विभाग ने इस बार तीन स्टील फैक्ट्रियों में छापेमारी की है. इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के आयकर अधिकारी और कर्मी शामिल हैं. बताया जाता है कि सुबह 7 बजे ही इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मी इन फैक्ट्रियों में पहुंचे और गेट को बंद कर कागजात खंगालने में जुट गए हैं. टीम ने एक साथ इन फैक्ट्रियों, गिरिडीह और देवघर शहर में अवस्थित कार्यालय और दफ्तर में छापा मारा है.
कुछ भी बताने से किया इंकार :इस दौरान छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों व कर्मियों ने मीडिया को जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर को आयकर की टीम ने बालमुकुंद ग्रुप में छापेमारी की थी. यहां तीन से चार दिनों तक छापेमारी चली थी, जिसमें कई तरह की जानकारी विभाग को मिली थी.